उत्तर प्रदेश

सपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले- अखिलेश के नामांकन का मतलब प्रदेश में गठबंधन की जीत

SP is afraid of defeat in elections

कन्नौज: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। नामांकन से पहले सुबह से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं का कन्नौज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव सबसे पहले जिले में पहुंचे।

गठबंधन के पक्ष में बह रही हवा

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव के नामांकन और पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव के नामांकन का मतलब है कि समाजवादी पार्टी और भारत गठबंधन उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतने जा रहा है।

पहले चरण की आठ सीटों पर वोटिंग को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम में चुनाव की शुरुआत में रुझान मिला, अब आगे की वोटिंग और भी बेहतर होगी। हवा सपा और गठबंधन के पक्ष में बह रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लगातार दिए जा रहे बयान कि कन्नौज सीट पर सपा प्रत्याशी की हार होगी, के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-DC vs GT Highlights: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजी, आखिरी गेंद पर बाउंड्री नहीं लगा पाए राशिद

फिलहाल, अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर कन्नौज में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। स्थानीय सपा नेताओं के साथ ही कई जगहों से पार्टी नेता भी यहां पहुंच रहे हैं। नामांकन में चाचा शिवपाल यादव, मैनपुरी प्रत्याशी डिंपल यादव समेत कई पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। एक ही दिन सपा और भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में सतर्कता बढ़ा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)