उत्तर प्रदेश

Meerut: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

meerut-news

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र के सरायकाजी के राजवंश विहार में शनिवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

कर्मचारियों ने भाग कर  बचाई जान

गढ़ रोड स्थित राजवंश विहार में राहुल गुगलानी की कपड़ा फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के चौकीदार और कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फैक्ट्री मालिक को आग लगने की सूचना दी गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में मौजूद गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल तक भी पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास में एक कर्मचारी का हाथ भी झुलस गया।

यह भी पढ़ें-मेरठ ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर हुआ नोएडा का बहुचर्चित जीएसटी कांड, पढ़ें पूरी खबर

लाखों का सामान जलकर खाक

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपये का सामान और मशीनें जल गईं। इस फैक्ट्री में 30 कारीगर काम करते हैं। उनके पहुंचने से पहले ही आग लग गई, अगर कर्मचारी फैक्ट्री में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)