Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपा-कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सपा-कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

लखनऊः बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून तथा लखीमपुर खीरी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सपाईयों ने विधानसभा के सामने गैस सिलेंडर और काले गुब्बारे दिखाकर प्रदर्शन किया, तो कांग्रेस के विधायकों ने विधान भवन प्रांगण में धरने पर बैठकर विरोध जताया। समाजवादी पार्टी ने महंगाई को लेकर विरोध किया, जबकि कांग्रेस लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही।

SP, Congress MLAs stage protest outside UP assembly.

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा उपाध्यक्ष का चुनाव संसदीय परंपराओं को दरकिनार कर करा रही है। उपाध्यक्ष के चुनाव और विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के बारे में विपक्ष से कोई मशविरा नहीं किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह समेत अन्य नेता धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि सरकार लखीमपुर की घटना पर सदन में चर्चा कराती। विधानसभा में कांग्रेस के सात सदस्य हैं जिनमें दो बागी हो चुके हैं। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर विरोध स्वरूप धरना दिया और लखीमपुर की घटना पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस विशेष सत्र का कोई औचित्य नहीं है। सदन के अंदर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इसको सरकार ने चर्चा के बिंदु में शामिल नहीं किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी कहा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और गरीब जनता की गाड़ी का डीजल-पेट्रोल महंगा क्यों है।

यह भी पढ़ें-राकेश टिकैत बोले- नहीं मानी बात तो तेज होगा आंदोलन

अखिलेश ने आगे लिखा है कि भाजपा पैसे वालों की पार्टी थी है और रहेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के लिए पेट्रोल पंप पैसा देने की मशीन जैसा हो गया है। गरीबों का पैसा लेकर यह सरकार अमीरों की जेब भरने का काम कर रही है। सपा के नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ाये और गैस सिलेण्डर दिखाकर महंगाई का विरोध किया। सपा नेताओं का कहना है कि पेट्रोल के साथ सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, आलू, टमाटर, तरोई, लौकी, कद्दू, भिंडी, परवल महंगा और भाड़ा बढ़ने से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कहा कि सत्ता के हर अन्याय और अत्याचार का उत्तर प्रदेश की जनता मांग रही है। यूपी में नंबर-1 कानून व्यवस्था देने का दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस थाने तक सुरक्षित नहीं है। आसमान छूती महंगाई, किसानों के साथ भाजपा सरकार के धोखे, ऐतिहासिक बेरोजगारी से परेशान जनता की आवाज बुलंद करने के लिए विधानभवन के बाहर सपा विधायकों ने प्रदर्शन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें