Featured मनोरंजन

हिंदी भाषा पर छिड़े ट्वीट वार में कूदे सोनू निगम, बोले-बाहर के दुश्मन…

मुंबईः राष्ट्रभाषा को लेकर दिए गए अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में किच्छा सुदीप और अजय देवगन की तीखी बहस के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए। वहीं इस मामले में अब सिंगर सोनू निगम का रिएक्शन सामने आया है।

सोनू निगम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी बात को रखते हुए कहा कि-जहां तक मुझे पता है भारत के संविधान में कही नहीं लिखा है कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है। हिंदी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा जरूर है, लेकिन राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि जिसको जो भाषा बोलनी है बोले। किसी पर कुछ थोपा न जाए। हमारे पास बाहर के दुश्मन कम है क्या, जो हम घर में भी दुश्मन बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू निगम के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है। एक तरफ तो सोनू निगम की जमकर तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ सोनू निगम ट्रोल भी हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें..मामूली विवाद में लिफ्ट मैकेनिक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या

उल्लेखनीय है कि हाल ही में किच्चा सुदीप ने ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी की सफलता का हवाला देते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के इस बयान को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन। हालांकि बात में किच्चा और अजय ने इस टॉपिक पर अपनी बहस पर पूर्णविराम लगा दिया था, लेकिन बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मामला विवाद का मुद्दा बन गया और यह विवाद अब तक थमा नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)