Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअधिक बिजली बिल से राहत दिलाएगी सोलर रूफटाॅप योजना, यहां जानें जरूरी...

अधिक बिजली बिल से राहत दिलाएगी सोलर रूफटाॅप योजना, यहां जानें जरूरी बातें

जौनपुरः मुख्य विकास अधिकारी/अध्यक्ष (सोलर प्रकोष्ठ) साई तेजा सीलम ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप योजना संचालित की गई है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह आने वाले अत्याधिक विद्युत बिल से राहत मिलेगी। इस योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के घरो में स्वीकृत लोड तक क्षमता का सोलर सिस्टम छत पर लगाया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी को केन्द्रीय अनुदान के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जायेगी।

इस योजना में घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अनुदान हेेतु भारत सरकार के पोर्टल https://solarrooftop.gov.in/ पद के साथ-साथ राज्यानुदान हेतु यूपीनेडा पोर्टल www.upnedasolarrooftopportal.com के माध्यम से वांछित अभिलेखों को अपलोड कर संयंत्र स्थापित कराया जा सकता है। संबंधित डिस्काम द्वारा 03 किलोवाट तक की क्षमता तक 14588 प्रति किलोवाट की दर से एवं 04 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के संयंत्र पर 7294 प्रति किलोवाट की दर से तथा यूपीनेडा द्वारा राज्यानुदान 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट अधिकतम 30 हजार रुपये लाभार्थी को दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने भ्रष्टाचार पर फिर घेरा ‘आप’ को, नया पोस्टर जारी कर कही ये बात

सोलर प्लांट से उत्पादित सौर ऊर्जा उपभोक्ता की पारम्परिक ऊर्जा से अधिक होने पर ग्रिड में फीड की जाती है तथा उपभोक्ता को माह में उपयोग की गयी पारम्परिक ऊर्जा तथा ग्रिड में फीड की गयी सोलर पावर प्लांण्ट द्वारा अतिरिक्त ऊर्जा के अन्तर का बिल प्राप्त होता है, जो न्यूनतम होता है। सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत का उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलोवाट की संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का उत्पादन होगा। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, यूपीनेडा, विकास भवन, जौनपुर मो0न0 9415609069 के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें