Mahtari Vandan Yojana : विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की लाखों महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में हजारों महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक साल से राशि नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। विधायक विक्रम मंडावी ने योजना से जुड़ी विसंगतियों पर सवाल उठाए, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
Mahtari Vandan Yojana : तकनीकी खामियों का दिया हवाला
जवाब से असंतुष्ट विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया। विधायक विक्रम मंडावी ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि कितने पात्र हितग्राही हैं, जिन्हें योजना शुरू होने के बाद एक भी किस्त नहीं मिली है। इसके जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि 3,971 हितग्राहियों को अब तक एक भी किस्त नहीं मिली है। इसके पीछे बैंक खाता सीडिंग की समस्या और निष्क्रिय खातों को कारण बताया गया। इस पर विपक्ष ने सवाल उठाया कि तीन हजार से ज्यादा लोगों का पैसा कहां जा रहा है? मंत्री राजवाड़े ने जवाब दिया कि तकनीकी खामियों को दूर कर जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
मंडावी ने कहा कि इन 3971 लोगों का पिछले 1 साल से बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है, क्या आप आवेदनों में सुधार कर राशि देंगे। उमेश पटेल ने कहा कि आप 1 साल में सुधार नहीं कर पाए, कब करोगे। इस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि अगर मैं पिछली सरकार पर जवाब दूंगा तो वे कहेंगे कि पिछली सरकार में चले जाओ। इस पर कांग्रेस की सभी महिला विधायक विरोध में खड़ी हो गईं और शोर मचाने लगीं। कांग्रेस विधायक दल के नेता उमेश पटेल ने पूछा कि क्या सभी 3971 लोगों को एक साथ एक साल की बकाया राशि दी जाएगी? इस पर मंत्री ने कहा कि पुरानी राशि वापस नहीं की जाती है। इस जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन कर दिया।
Mahtari Vandan Yojana : चुनाव जीतने बाद भूल वादा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम पर चुनाव तो जीत लिया गया है, लेकिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी क्षेत्र में 4000 महिलाओं को लाभ नहीं मिला है। प्रदेश भर में लाखों महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है।
पेंशन योजना का मुद्दा भी उठा- कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रश्नकाल में पेंशन योजना का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि किन योजनाओं के तहत पेंशन दी जा रही है। जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छह योजनाओं के तहत पेंशन वितरित की जा रही है। इसके बाद निषाद ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा सूचीबद्ध हितग्राहियों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Faridabad News : दहेज प्रताडना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा- प्रश्नकाल के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, जिले में कई जगहों पर जमीन पर अवैध कब्जा हुआ है। जवाब में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, 2021 से 2024 के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे की 563 शिकायतें मिली हैं।
सुशांत शुक्ला ने बताया कि, कितने अफसरों पर कार्रवाई की गई। इस पर जवाब देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि अभी पट्टा वितरित नहीं हुआ है। अगर पिछली सरकार में गलत तरीके से पट्टा वितरित किया गया था, तो इसकी जांच की जाएगी। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अराजकता फैली है। राजस्व मंत्री टंक राम ने कहा कि शिकायतों की जांच कलेक्टर करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)