Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशPM shree योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों का चयन...

PM shree योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 180 स्कूलों का चयन : जयंत चौधरी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में PM shree योजना के तहत 180 स्कूलों का चयन किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने संसद में लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि PM shree योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 56 प्राथमिक, पांच माध्यमिक विद्यालय और 119 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है।

PM shree योजना से मिलेगी उच्च गुणवत्ता शिक्षा

उन्होंने बताया कि PM shree योजना के तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संचालित 14,500 स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित करने का प्रावधान किया गया है, जिससे बच्चों को खुशनुमा माहौल में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-होली में नॉन वेजिटेरियन रहे अलर्ट , देसी मुर्गी के नाम पर बिक रहा सलोनी ब्रांड

भाषा संबंधी बाधाओं को किया जाएगा दूर

जयंत चौधरी ने संसद को बताया कि PM shree योजना के तहत कुल 27,360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से केंद्र सरकार 18,128 करोड़ रुपये और राज्य सरकारें 9,232 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी और आईसीटी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है तथा बच्चों को पाठ्यक्रम का चयन करते समय बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच भाषा संबंधी बाधाओं को समाप्त किया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें