Featured पंजाब क्राइम टॉप न्यूज़

मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के पार हुई 24 गोलियां

नई दिल्लीः पंजाबी गायक से कांग्रेस नेता बने शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार रात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पीएम किया। पीएम रिपोर्ट में उनके शरीर से 24 गोलियों आर-पार हो गई थी। हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि दो मिनट से भी कम समय में 30 राउंड फायरिंग की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार बाद में दिन में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Hyderabad: आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने बच्चों के साथ खत्म की जीवनलीला

बता दें कि सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में, 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार को दिन दहाड़े मनसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला (Sidhu Musewala) महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे, जब हमलावरों, जिनकी संख्या 10-12 मानी जाती थी, गायक और उनके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए। यह पता चला है कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि इसके खोल अपराध स्थल से बरामद किए गए थे। कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने सोमवार को ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उत्तराखंड से 6 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। सभी उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। मुखबिर से इनपुट मिलने के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनकी मूसेवाला हत्याकांड में क्या भूमिका थी?

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 28 साल के मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक दिन पहले यानी शनिवार को मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती की थी और दूसरे दिन ही यह घटना हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)