Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनाथ सिंह ने कसा तंज, बोले-कहां से लाते हैं अखिलेश यादव इतना...

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कसा तंज, बोले-कहां से लाते हैं अखिलेश यादव इतना झूठ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया है कि वह इतना झूठ कहां से लाते हैं? कहीं आपने किसी झूठ के विश्वविद्यालय से तो पढ़ाई नहीं की है ? आपकी नीतियां इतनी ही मानवीय, सौहार्दपूर्ण और जनहितकारी रहीं हैं तो जनता लगातार हर चुनाव में आपको खारिज क्यों कर रही है ? सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सच तो यह है कि अखिलेश यादव का पूरा शासन काल अराजकता का पर्याय था। लोग उस अराजकता को न भूले हैं, न कभी भूलेंगे। रही बात सपने देखने की तो आप देखते रहिए। सच सबको पता है और आपको भी।

कैबिनेट मंत्री ने दावा किया बाइस में बाइसिकिल को लोग अंतिम रूप से विदा करने को बेताब हैं। उन्होंने सपा मुखिया से कहा है कि आप जिस नयी हवा की बात कर रहे हैं, उसमें कहीं भी सपा का कोई नामों निशान नहीं है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अखिलेश यादव कब, कहां और क्या बोल जाएं कोई ठिकाना नहीं। कभी तो वह कहते हैं कि मैं पूजा-पाठ में यकीन नहीं करता, कभी खुद को सबसे बड़ा पुजारी, ध्यानी घोषित करते हैं। उनके लिए वर्ग विशेष सिर्फ वोट बैंक है। वोट के सिवा उन्होंने कभी किसी की कोई चिंता नहीं की। योगी के मंत्री ने कहा कि लोगों की मीठी जुबान भी अब सपा मुखिया को कड़वी लग रही है।

यह भी पढ़ें-आजादी के दिवाने : अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र क्रांति के लिए…

उन्होंने कहा कि अब्बाजान तो उर्दू में बेहद सम्मान का शब्द है। कहने में भी अच्छा और आत्मीय लगता है। फिर भी अखिलेश अब्बाजॉन कहने पर ऐसे लाल-पीले हो रहे हैं मानों यह कोई गाली हो। वैसे भी आप अपने पिताजी को पिताजी नहीं पापा कहते हैं और वह आपको टीपू। यह तो अंग्रेजी से प्यार और मीठी जुबान ऊर्दू से नफरत वाली बात हो गयी। कहां गया आपका वर्ग विशेष के प्रति प्रेम ? क्या यह भी सिर्फ दिखावा है। दरअसल अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा है कि सपा की मानवीय, सौहार्दपूर्ण और जनहितकारी नीतियों में जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। नतीजतन विभिन्न दलों के लोग सपा से लगातार जुड़ रहे हैं। मैं इन सभी लोगों का स्वागत करता हूं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश के ट्वीट का जवाब देते हुए सपा मुखिया से कुछ सवाल भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें