मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का न्यू साॅन्ग ‘घणी सयानी’ साॅन्ग रिलीज हो गया है। साॅन्ग में शहनाज गिल ने आवाज और उनका लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। साॅन्ग में शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर की रोमांटिक केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। साॅन्ग में शहनाज गिल का किलर अंदाज और एमसी का कूल एटीट्यूट कमाल का लग रहा है।
वीडियो में शहनाज गिल को बोल्ड अंदाज देखने लायक है। साथ ही साॅन्ग में उनका रैप भी काफी इंप्रेशिव है। गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस में शहनाज गिल को देख उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं। वहीं एमसी स्क्वायर भी गोल्डन आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। साॅन्ग के बीच में शहनाज गिल रेड ड्रेस में बिल्कुल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह ही लग रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का ये म्यूजिक वीडियो एल्बम काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..सोहेल कथूरिया की हुईं हंसिका मोटवानी, सामने आईं शादी की खूबसूरत…
एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने वाली है। वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी दिखायी देगीं। इसके साथ वह रितेश देशमुख, जाॅन अब्राहम, नोरा फतेही के साथ फिल्म ‘100%’ में भी नजर आयेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)