प्रदेश Featured राजस्थान

बंद मकान में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

l_the-death-dead-crime

जयपुरः राजस्थान के पाली के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में एक बंद मकान में मां-बेटी के शव मिले है। मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था। भीतर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घर के अंदर मां-बेटी के शव पुलिस के अलग-अलग पड़े मिले। शव करीब चार-पांच पुराने लग रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। एफएसएल टीम की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोजत सीओ डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि कुम्हारों के मोहल्ले में एक बंद मकान से बदबू आ रही हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ताला तोड़ अंदर देखा तो रसोई में 77 वर्षीय अमरतीदेवी पत्नी खीवाराम प्रजापत तथा कमरे में मृतका की 40 वर्षीय दिव्यांग बेटी ऊकिया देवी उर्फ उकड़ी देवी पत्नी मंगलाराम प्रजापति का शव पड़ा मिला। मौके पर पुलिस को फर्श पर खून से सने पैरों के निशान मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मां-बेटी की हत्या आशंका जताई जा रही हैं। मृतका ऊकियादेवी पिछले कुछ समय से पीहर में ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें-देश में बीते 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, 211 लोगों ने तोड़ा दम

मृतका और उसकी बेटी दोनों अकेले रहते थे। वृद्धा का गोदपुत्र रमेश कुमार प्रजापति व्यापार के सिलसिले में बेंगलुरू में रहता है। मृतका का मकान गांव के मुख्य मार्ग पर होने के बाद भी दोनों के बारे में किसी ने पता नहीं किया। रविवार रात बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। सोजत से डीएसपी डाॅ. हेमंत जाखड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव सड़े-गले होने के साथ ही देर रात होने के कारण मकान में रखे हैं। डीएसपी का कहना है कि एफएसएल टीम के आने तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। देर रात एएसपी विपिन शर्मा ने भी कंटालिया पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)