उत्तर प्रदेश

विंध्यधाम : दर्शन कराने को लेकर पुरोहितों में हुआ था विवाद, पीठ में घोंप दी कैंची

scissors were stabbed in the back

मीरजापुरः चैत्र नवरात्र के दौरान विंध्यधाम में श्रद्धालुओं को बिना लाइन के दर्शन कराने से मना करने पर तीर्थ पुरोहितों के दो गुटों में विवाद हो गया। मंगलवार को एक गुट ने कैंची से हमला कर तीर्थ पुरोहित दो सगे भाइयों को घायल कर दिया। पुलिस दोनों हमलावर भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दर्शन कराने को लेकर हुआ था विवाद

विंध्यधाम में नवरात्र मेले के अवसर पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस जवानों के साथ पंडा समाज के लोग भी तैनात रहते हैं। दो दिन पहले रविवार को एक तीर्थ पुरोहित अपने मेहमान को बिना लाइन के मंदिर के गर्भगृह तक ले जा रहे थे। वहां ड्यूटी पर तैनात पंडा समाज के सदस्य शिवनंदन ने इसका विरोध किया था।

मंगलवार की सुबह शिवनंदन पिछली घटना को भूलकर मंदिर जाने के लिए निकला। मंदिर जाते समय दूसरे पक्ष ने उसे अपनी दुकान के सामने रोक लिया और विवाद करने लगा। उसी समय आरोपी युवक ने शिवनंदन पर कैंची से हमला कर दिया। मंदिर के दक्षिणी गेट के पास लगे बैरियर के पास अचानक हुई घटना से न्यू वीआईपी मार्ग पर भगदड़ मच गयी।

यह भी पढ़ेंः-Jhelum River: झेलम नदी में नाव डूबी...स्कूली बच्चों समेत कई लापता, 7 शव बरामद

कैची से किया हमला

मारपीट की सूचना पाकर शिवनंदन के भाई केशरी नंदन भी वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उनके चेहरे पर कैंची से हमला कर दिया। हमले में घायल भाइयों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। पुलिस हमलावर दो पंडा भाइयों शिवम और शुभम को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है।


(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)