Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसोमवार से खुलेंगे छह से 12 तक के स्कूल, मूल्यांकन परीक्षाएं भी...

सोमवार से खुलेंगे छह से 12 तक के स्कूल, मूल्यांकन परीक्षाएं भी होंगी

गुरुग्रामः छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी स्कूलों को भेज दी गई है। कोरोना महामारी के चलते गुरुग्राम समेत प्रदेशभर के स्कूलों को 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक के लिए बंद किया गया था। जिसका समय 25 नवम्बर तक बढ़ाया गया। 26 नवम्बर को स्कूलों को खोला गया। इसके बाद तीन दिसम्बर 2021 को स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया। हालांकि अभी भी कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है।

इसी बीच हरियाणा सरकार ने छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया है। जो अब सोमवार 20 दिसम्बर से खोलने की तैयारी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन के मुताबिक स्कूलों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को पहुंचने संबंधी कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों छात्र मूल्यांकन परीक्षाएं वर्चुअल आयोजित की जा रही हैं। स्कूल खुलने के बाद ये परीक्षाएं ऑफलाइन यानी स्कूलों में ही होंगी। इस बाबत सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा-यह मेरा घर, यहां से मुझे कोई नहीं निकाल सकता

डीईओ इंदू बोकन ने कहा कि अब स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है, शिक्षकों के लिए स्कूल पहुंचने का समय सुबह 9.30 बजे का है, जबकि विद्यार्थियों के लिए 10 बजे का। वहीं स्कूल की छुट्टी विद्यार्थियों की दोपहर बाद 2 बजे होगी, शिक्षकों की 2.30 बजे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि कोई भी स्कूल विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने के लिए दबाव नहीं बना सकता। यह विद्यार्थियों, उनके परिवारजनों पर निर्भर करेगी। अगर बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें स्कूल में आने से छूट होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें