Hemant Soren: झामुमो यानी झारखंड मुक्ति मोचा ने ता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पिछले कई दिनों से विवादों में बने हुए हैं। बता दें कि ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब इसी बीच हेमंत सोरेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झारखंड के पूर्व सीएम को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका मिला है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर धन शोधन के मामले में ईडी की तरफ से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।
Hemant Soren को तगड़ा झटका
हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को तगड़ा झटका लगा है, सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने से साफ मना कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, आप पहले हाई कोर्ट जाएं। वहां सुनवाई होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं। इस मामले को लेकर पूर्व सीएम के वकील ने कोर्ट से कहा था कि, ये एक सीएम का मामला है इसलिए इस पर सुनवाई की जाए। इस पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि, अगर एक मामले में सुनवाई की गई तो देश में तमाम लोग सीधे यहीं पहुंच जाएंगे।
ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, आप ने बताई ये वजह
Hemant Soren को सीएम पद से देना पड़ा था इस्तीफा
आपको बता दें कि, ईडी की कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को झारखंड सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद झारखंड के सीएम पद की कमान चंपई सोरेन संभालने वाले हैं। आज यानी 2 फरवरी को 12 बजे के करीब वो सीएम पद की शपत लेने वाले हैं और नई सरकार का गठन करेंगे।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीते बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया था। उन पर कथित तौर पर भूमि धोखाधड़ी मामले में जुड़े धन शोधन का आरोप लगा था और इसको लेकर सात घंटे तक उनसे पूछताछ भी की गई थी। पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया गया था। सोरेन ने पहले झारखंड के हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी और गुरुवार को उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, अब शुक्रवार को यह याचिका खारिज हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)