ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, आप ने बताई ये वजह

27

Arvind Kejriwal, नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। पार्टी ने पहले की तरह ईडी के इस समन को भी अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया है।

Arvind Kejriwal को ED ने पांचवीं बार भेजा समन

उधर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि उन्होंने दिल्ली में किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है।

बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पांचवां समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। 3 महीने के अंदर केजरीवाल को ये ED का पांचवा समन है। हालांकि पिछले चार समन पर भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

ये भी पढ़ें..Champai Soren Oath: चंपई सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ

सीएम केजरीवाल ने इससे पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर, 3 जनवरी और 18 जनवरी को जारी समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। ईडी को भेजे अपने जवाब में केजरीवाल ने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है।

गौरतलब है कि उत्पाद शुल्क मामले में कोर्ट में दाखिल ईडी की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह जेल में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)