उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

सपा से इस्तीफा देने के बाद नाराज Swami Prasad Maurya 22 फरवरी को लेंगे बड़ा फैसला

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी यानी सपा से बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है कि उनका अगला फैसला क्या होगा। हालांकि अब इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने सपा के बड़े नेताओं से नाराजगी की वजह से इस्तीफा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के बड़े नेताओं से नाराजगी है। इसका कारण है कि, वो मेरे बयान को निजी बताकर मेरी बातों को टालते रहते है। आगामी 22 फरवरी को बड़ा निर्णय होगा। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर मेरी भूमिका अहम रहेगी। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से उनको मनाने की कोई पहल नहीं की गई है। जिसकी वजह से उनकी नाराजगी बढ़ गई। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बड़ा खेला… मेयर ने दिया इस्तीफा, AAP के तीन पार्षद भी BJP में शामिल इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक दूसरे महासचिव सलीम शेरवानी ने पार्टी को छोड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा उजागर कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य केे समर्थकों को दबे शब्दों में कहते हुए पाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रिश्ते खत्म कर नई राजनीतिक पारी शुरु करेंगे। स्वामी प्रसाद अपने दल पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लोगों से वार्ता की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)