CG: डिप्टी सीएम अरुण साव ने की नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

13

CG News: उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा के बाद विभाग ने नगर पालिक निगमों के आयुक्त और नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं।

उप मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शहरी प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस. ने अधिकारियों को परिपत्र जारी कर बेहतर साफ-सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समय पर पूरा करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सीमांकन, अतिक्रमण रोकना, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था। उन्होंने सभी शहरी निकायों में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें..CG: पीएम श्री योजना का कल होगा शुभारंभ, राज्य के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के निर्देश

नगरीय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निकाय को एकत्र किए गए कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करने और कचरे के परिवहन और खुले में कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। शहर के चौक-चौराहों, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे हर माह कचरा प्रसंस्करण संयंत्र और एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि वे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुरूप हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)