Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलअस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, डॉक्टरों ने कही ये बात

अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, डॉक्टरों ने कही ये बात

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सचिन ने ट्वीट कर अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। सचिन ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा।

वहीं, सचिन के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह 2 दिन में अस्पताल से घर आ जाएंगे। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है।

सचिन ने साथ ही विश्व कप 2011 के खिताबी जीत के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों और टीम के साथियों को बधाई दी। सचिन ने ट्वीट किया,” विश्व चैम्पियन बनने की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और टीम के मेरे साथियों को बधाई।”

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिन ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था।

यह भी पढ़ेंः-जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए राजधानी से रवाना हुए दल, सीएम ने दिए ये निर्देश

बता दें कि सचिन हाल ही में रायपुर में आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे। वह इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। उनके अलावा टूर्नामेंट में खेले यूसुफ पठान, इरफान पठान और एस बद्रीनाथ को भी कोरोना हो चुका है। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें