क्राइम

होलिका दहन के नाम पर फूंक दिया घर व दुकान, परिवार हुआ बेघर

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नन्हू का पुरा गांव में रविवार की देर रात होलिका दहन के बहाने रिहायशी मड़हा व गुमटी में रखा सामान जला दिया गया, जिससे घरेलू सामान व दुकान का सामान जलकर राख हो गया।

शराब की दुकान भी जलकर खाक

रविवार की रात नन्हू का पुरा गांव निवासी रामलखन गौतम का पुत्र राजेश गौतम खाना खाकर परिवार सहित अपने रिहायशी घर में सो रहा था। आरोप है कि रात दो बजे बदमाशों ने उनके रिहायशी घर में आग लगा दी। आग की लपटों से घिरा परिवार किसी तरह बाहर निकला तो देखा कि मड़हा के बगल में स्थित गुमटी में रखी चाय की दुकान भी जल रही है। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आवासीय मधुशाला और चाय की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग से लाखों का सामान जल गया। यह भी पढ़ेंः-होली मिलन समारोह में बुलाकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या घटना के बाद जहां एक ओर राजेश गौतम का परिवार एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गया है, वहीं दुकान जलने से उनकी रोजी-रोटी भी छिन गयी है। सोमवार को इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि रात में ही घटना की जानकारी मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पास में जल रही होलिका की चिंगारी से यह हादसा हुआ है। पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर शराब की दुकान व दुकान जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)