रवीन्द्र जायसवाल कहा- डाकघरों से ई-स्टाम्प सेवा, ई-गवर्नेस व डिजिटल इंडिया के लिए बड़ा कदम

12

प्रयागराजः अब उत्तर प्रदेश के डाकघरों से भी ई-स्टाम्प (e-stamp) प्राप्त किये जा सकेंगे। इसे डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच समझौते के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जयसवाल ने नये साल के पहले दिन ई-स्टाम्प सेवा का शुभारम्भ किया।

जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू होगी सेवा

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं वाराणसी कचहरी उपडाकघर के पोस्ट ऑफिस काउंटर से ई-स्टाम्प खरीदा तथा वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें उक्त ई-स्टाम्प प्रदान किया। इसके साथ ही प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप की बिक्री शुरू हो गई।

राज्य मंत्री रवीन्द्र जयसवाल ने कहा कि डाक विभाग का नेटवर्क बहुत व्यापक है और यह लंबे समय से विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में डाकघरों के माध्यम से ई-स्टांप की बिक्री ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों से ई-स्टांप की बिक्री शुरू की जायेगी और इसे सर्वसुलभ बनाया जायेगा।

नागरिकों की होगी आसान पहुंच

हम सभी का डाकघरों से नाता है। डाकघरों से ई-स्टांप की बिक्री शुरू होने से किसी भी तरह की कालाबाजारी या ओवरचार्जिंग खत्म हो जाएगी। यह प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच का भी प्रतिबिंब है, जहां अंत्योदय की भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है और इसके साथ ही डाक विभाग ई-स्टाम्प को नागरिकों की आसान पहुंच में लाएगा। यह पहल डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और पारदर्शी और शीघ्र लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है।

यह भी पढ़ेंः-उत्तराखंड में Corona की दस्तक, दो मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचेहरी उप डाकघर, लखनऊ जीपीओ, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलक्ट्रेट उप डाकघर आगरा, मेरठ कचेहरी मुख्य डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतमबुद्ध नगर उप डाकघर (नोएडा) और गाजियाबाद प्रधान डाकघर में भी ई-स्टांप सेवा उपलब्ध होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)