कोलकाता: मुख्यमंत्री के बेहद खास रहे तृणमूल नेता रतन मालाकार ने टिकट न मिलने पर बगावत कर कोलकाता नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की भाभी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वार्ड से मतदाता हैं।
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कोलकाता के सभी वार्डों से अपनी पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस सूची में 73 नंबर वार्ड से ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजरी बनर्जी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि इस इलाके निवर्तमान पार्षद और वार्ड समन्वयक रतन मालाकार को टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया। टिकट मिलने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री की भाभी ने प्रचार शुरू कर दिया, लेकिन उनके साथ रतन मालाकार कहीं नजर नहीं आ रहे थे। वार्ड समन्वयक होने के बावजूद उनकी गैर मौजूदगी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः-अफ्रीका से लौटे 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया सैंपल
इस बीच बुधवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन रतन मालाकार ने बगावत करते हुए वार्ड नंबर 73 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा भर दिया है। रतन नौ नंबर बोरो के चेयरमैन भी हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास माने जाते हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा हूं, किसी के खिलाफ मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)