राजस्थानः मंत्रियों में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें सीएम गहलोत के पास हैं कौन से विभाग

52

जयपुरः राजस्थान की गहलोत सरकार ने रविवार को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद सोमवार को सभी नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया। इस बार भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग अपने पास रखा है। इस बार उन्होंने आबकारी विभाग परसादी लाल मीणा को दे दिया है। नए मंत्रिमंडल में गोविंद सिंह डोटासरा के पास रहे शिक्षा विभाग को बीडी कल्ला को दिया गया है। रघु शर्मा का स्वास्थ्य विभाग परसादीलाल मीणा को दिया गया है। शांति धारीवाल के पास यूडीएच, ससंदीय कार्य, लीगल सहित सभी विभाग पहले की तरह बरकरार रखे गए हैं।

एक नजर विभागों के बंटवारे पर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
-वित्त, टैक्सेशन, गृह और न्याय, कार्मिक, आईटी, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट सचिवालय, एनआरआई, राजस्थान स्टेट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो और सूचना जनसंपर्क विभाग
बी.डी. कल्ला- एजुकेशन, संस्कृत शिक्षा, आर्ट एंड कल्चर व एएसआई
शांति धारीवाल- स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं हाउसिंग, कानून, इलेक्शन
परसादी लाल मीणा- मेडिकल एंड हेल्थ, एक्साइज
लालचंद कटारिया- कृषि एवं पशुपालन व मत्स्य
प्रमोद जैन भाया-खान एवं पेट्रोलियम व गोपालन विभाग
उदय लाल आंजना-सहकारिता विभाग
प्रताप सिंह खाचरियावास- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
सालेह मोहम्मद- अल्पसंख्यक मामलात विभाग
हेमाराम चौधरी- वन एवं पर्यावरण मंत्री
महेंद्रजीत सिंह मालवीया-जल संसाधन विभाग
महेश जोशी-पीएचईडी विभाग
रामलाल जाट-राजस्व विभाग

यह भी पढ़ें-मात्र 12 साल की उम्र में हर्षित ने लगाई मेडल्स की लड़ी, नाम किए 18 पदक

रमेश मीणा-पंचायती राज एवं ग्रामीण
विश्वेंद्र सिंह-पर्यटन विभाग
ममता भूपेश-महिला एवं बाल विकास विभाग
भजनलाल जाटव-सार्वजनिक निर्माण विभाग
टीकाराम जूली-सामाजिक सुरक्षा विभाग
गोविंद राम मेघवाल-आपदा प्रबंधन विभाग
शकुंतला रावत-उद्योग मंत्री
अर्जुन सिंह बामनिया-ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट (स्वतंत्र प्रभार), पीएचडी, भूजल राज्य मंत्री
अशोक चांदना-खेल मंत्री, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार (स्वतंत्र प्रभार), जनसंपर्क, आपदा प्रबंधन, योजना राज्य मंत्री
भंवर सिंह भाटी-ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार) वाटर रिसोर्स, इंदिरा गांधी नहर परियोजना (राज्य मंत्री)
राजेंद्र सिंह यादव-हायर एजुकेशन, योजना (स्वतंत्र प्रभार) गृह राज्य मंत्री
सुभाष गर्ग-तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद (स्वतंत्र प्रभार) अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री
सुखराम विश्नोई-श्रम (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व राज्य मंत्री
बृजेंद्र ओला-ट्रांसपोर्ट एंड रोड सेफ्टी (स्वतंत्र प्रभार)
मुरारीलाल मीणा-एग्रीकल्चर मार्केटिंग, स्टेट (स्वतंत्र प्रभार), टूरिज्म, सिविल एविएशन (राज्य मंत्री)
राजेंद्र सिंह गुढ़ा-सैनिक कल्याण, होम गार्ड एंड सिविल डिफेंस (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज व रूरल डेवलपमेंट (राज्य मंत्री)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)