मात्र 12 साल की उम्र में हर्षित ने लगाई मेडल्स की लड़ी, नाम किए 18 पदक

भिवानीः भिवानी जिला के गांव सुई के हर्षित ने छोटी सी उम्र में ही मेडल्स का ढेर लगा दिया है। हर्षित ने 12 वर्ष की उम्र में ही 18 मेडल अपने नाम किए है, जिनमें अधिकतर गोल्ड है। हर्षित कराटे का खिलाड़ी है और वह अपने पिता प्रवीण गहलोत के सानिध्य में ही कराटे सीख रहा है। प्रवीण भी अपने बेटे की उपलब्धि पर काफी खुश है। वही डीएसपी दलीप ने भी हर्षित को बधाई दी और उसे सम्मानित किया।

हर्षित उसी सुई गांव का निवासी है, जहां हाल ही में महामहिम राष्ट्रपति उनके स्वप्रेरित आदर्श गांव को देखने के लिए आए थे। हर्षित सब जूनियर में अब तक 19 मैच खेल चुके है, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हर्षित आज तक कोई भी मैच हारे नही है। हर्षित ने अब तक 14 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रांज मेडल जीत लिए है। अब हर्षित 26 से 28 तक होने वाली नेशनल चैंपिनशिप में हरियाणा की ओर से चयनित हो चुके हैं। हर्षित के पिता व कोच का कहना है कि हर्षित एक दिन ओलंपिक में देश को गोल्ड देगा। उसका मकसद भी यही है।

यह भी पढ़ेंः-अब टेबल साफ, कचरा छांटना और कार्यालयों के दरवाजे खोलने जैसे काम कर रहे रोबोट

वहीं डीएसपी दलीप कुमार ने भी हर्षित को सम्मानित किया और कहा कि हर्षित से पूरी उम्मीद है कि वह देश को मेडल दिलवाएगा। उन्होंने कहा कि आज तक हर्षित ने 18 प्रतियोगिता खेली हैं जिसमें उसने 18 में मेडल जीते है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के हर्षित ने हर जगह नाम कमाया है और उन्होंने कहा कि वे युवाओं को भी यही कहेंगे कि वे भी जिस को ठाणे उसको पूरा करने का प्रयास करे।