Featured राजस्थान

Eye Flu: तेजी से फैल रहे आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किए दिशा निर्देश

Eye Flu जयपुरः प्रदेश में तेजी से फैल रहे आई फ्लू (Eye Flu) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग विभाग ने आई फ्लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी किए है। चिकित्सा विभाग की ओर से सभी सीएमएचओ और पीएमओ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बारिश के मौसम में फैल रहे कंजेक्टिवाइटिस (आईफ्लू) नामक आंखों के संक्रमण की बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जानें कैसे फैलता है आई फ्लू 

निर्देश में कहा गया है कि आई फ्लू (Eye Flu) से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक प्रसारित की जाये। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में इस रोग के उपचार के लिए आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर के मुताबिक, आई फ्लू एक प्रकार का संक्रमण है, जो वायरस या बैक्टीरिया से फैलता है। यह बीमारी मानसून के मौसम और जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न होती है। आंखों में लाली, सूजन, पलकों में सूजन और खुजली इस संक्रमण के मुख्य लक्षण हैं। आंखों में पीलापन और पानी आना भी इसके लक्षण हैं। आई फ्लू बच्चों में आंखों के संक्रमण के साथ-साथ बुखार का कारण भी बन सकता है। ये भी पढ़ें..घर के बाहर खड़ी महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आई फ्लू से बचने के उपाए

आई फ्लू (Eye Flu) के इलाज के लिए आंखों को हमेशा साफ रखना चाहिए। बार-बार हाथ धोना जरूरी है। संक्रमण होने पर चश्मे का प्रयोग करना जरूरी है, ताकि यह संक्रमण दूसरों तक न फैले। संक्रमण होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आई फ्लू से बचाव के लिए नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना चाहिए। आंखों को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। जिस व्यक्ति को संक्रमण हो उसे अपना तौलिया, रुमाल, तकिया, चादर और अपने कपड़े किसी दूसरे व्यक्ति से साझा नहीं करने चाहिए। आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें। इन दिनों भीड़-भाड़ वाले इलाकों और स्विमिंग पूल में जाने से बचें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)