Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब सफर और होगा सुहाना, यात्रियों के मनोरंजन को 3 ट्रेनों में...

अब सफर और होगा सुहाना, यात्रियों के मनोरंजन को 3 ट्रेनों में LED TV लगाएगा रेलवे

train

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (15070) सहित तीन ट्रेनों में जल्द ही एलईडी टीवी लगाने जा रहा है। इससे यात्रियों का मनोरंजन होगा और रेलवे को प्रति वर्ष साढ़े तीन लाख रुपये की आय भी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन नवाचार नीति के अन्तर्गत गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (150692/15070), पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12529/30) और लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन (12583/12584) में जल्द ही एलईडी टीवी लगवाने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बीते शुक्रवार को लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12532) में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश कुमार ने शनिवार को बताया कि उपरोक्त तीन ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एलईडी टीवी को एजेंसी के जरिए लगवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी की विवादित पादरी पोन्नैया से मुलाकात पर मचा घमासान,…

एजेंसी अपना प्रचार-प्रसार करेगी और रेलवे को प्रति वर्ष 3,50,000 रुपये का शुल्क भी देगी। इससे पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की आय भी बढ़ेगी। यात्री जल्द ही इन ट्रेनों में एलईडी टीवी के माध्यम से डिजिटल ऑडियो और वीडियो आउट ऑफ होम, समाचार, सूचना और खेल आदि का सजीव प्रसारण देख और सुन सकेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें