श्रीनगरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कश्मीर में रेल सेवा बंद कर दी गई थी जिसे गुरूवार को फिर से बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद कश्मीर की वादियों में एक बार फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है। अभी बनिहाल से बढगाम तक ट्रेन का संचालन होगा। वहीं रेलवे प्रशासन ने इनमें 50 प्रतिशत सवारियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी है।
व्यापारियों और पर्यटकों को होगा फायदा
बनिहाल से कश्मीर में ट्रेन जाती है। कश्मीर के काफी लोग इस पर निर्भर होते हैं। इसका फायदा सबसे ज्यादा व्यापारियों और पर्यटकों को मिलता है। क्योंकि कई बार हाइवे बंद होता है और एक तरफा वाहनों को भेजा जाता है। ऐसे में लोगों के पास एक मात्र साधन ट्रेन के रूप में बचता है। जिसका इस्तेमाल करके लोग कश्मीर पहुंते हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सर्विस को बंद किया गया था। इसे दोबारा से शुरू करने के लिए पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के साथ इस बारे में बात की गई थी। जिसके बाद इस सर्विस को फिर से शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ेंःडब्ल्यूएचओ के बाद अब आस्ट्रेलिया ने की सीएम योगी के प्रबंधन की सराहना
कोरोना एसओपी का करना होगा पालन
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद कोरोना एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। यात्रियों को हिदायत दी गई है कि बिना मास्क के कोई में नहीं आ सकता है। इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही ट्रेन को चलाया जाएगा।