कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में सभाएं करेंगे राहुल गांधी

0
40

जयपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए 12 व 13 फरवरी को राजस्थान जाएंगे। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर राहुल गांधी के राजस्थान आने के कार्यक्रम की जानकारी दी है। माकन के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा अन्य पदाधिकारी राहुल गांधी के संभावित कार्यक्रमों को लेकर एक्टिव मोड में आ गए हैं।

राहुल गांधी के किसान सम्मेलनों में भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी कांग्रेस विधायकों, प्रधानों व नगर निकाय प्रमुखों को सौंपी गई है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोमवार को राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उधर सचिन पायलट मंगलवार को भरतपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी कई स्थानों पर केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान के किसानों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इन सभाओं की तैयारियों के सिलसिले में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें-इजरायली सुरक्षा कैबिनेट का फैसला, आईसीसी को युद्ध अपराधों की जांच…

डोटासरा ने बताया कि राहुल गांधी 12 फरवरी को दोपहर 11 बजे पीलीबंगा और दोपहर 2 बजे पदमपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वहीं 13 फरवरी को राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली कर सकते हैं। राहुल गांधी की किसान सभा की तैयारियों को देखने डोटासरा के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून युसुफ और राजकुमार चैहान कई जिलों के दौरे कर रहे हैं।