हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpna Soren से मिले राहुल गांधी, कहा- जारी रहेगी न्याय की लड़ाई

67

Bharat Jodo Nyay Yatra, रांचीः ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर सोमवार को रांची पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर जाकर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) से मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से कहा, ”हम सभी एकजुट होकर लोगों की आवाज उठाते हुए न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।”

राहुल गांधी ने कल्पना को दिलाया न्याय का भरोसा 

हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे राहुल गांधी का कल्पना सोरेन ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी यहां करीब 10 मिनट तक रुके। कल्पना सोरेन ने उन्हें बताया कि उनके पति को एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। हम चिंतित जरूर हैं, लेकिन हम हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।’ राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय की हर लड़ाई साथ मिलकर लड़ी जाएगी।

गौरतलब है कि कल्पना सोरेन ने अब तक खुद को राजनीति से दूर रखा है, लेकिन हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनके खुलकर मैदान में आने की संभावना है। वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी की कल्पना सोरेन के साथ हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उधर राहुल-कल्पना की मुलाकात ने सियासी चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े इतने वोट

चंपई सोरेन ने पास किया फ्लोर टेस्ट

बता दें कि झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है। विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट मिले, जबकि इसके विरोध में 29 वोट मिले। नाराज बताए जा रहे सत्ताधारी गठबंधन के तीन विधायक सीता सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम और चमरा लिंडा ने भी सरकार के पक्ष में वोट किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)