Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली ‘Pushpa 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज...

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली ‘Pushpa 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज !

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। पुष्पा-2 इस साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में अब दर्शकों को इसके OTT रिलीज का इंतजार है। वहीं ओटीटी के लिए इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बुरी खबर है। ‘पुष्पा 2 जल्दी ही ओटीटी पर देखने को नहीं मिलने वाली है। इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।

Pushpa 2 : 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार

बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa2TheRule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर में 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने ‘दंगल’ जैसी फिल्म को टक्कर दे सकती है।

Pushpa-2-Box-Office-Collection

ये भी पढ़ेंः- Sara Tendulkar Saree Look: सारा तेंदुलकर का ये कातिलाना लुक देख उड़े सबके होश 

अब देखना ये है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म आने वाले दिनों में आमिर खान की फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं। वहीं सिनेमाघरों के बाद अब दर्शकों को भी फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि लोगों को इसके लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा।

OTT रिलीज के लिए करना होगा इंतजार

दरअसल ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। लेकिन, अब मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवीज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी दी है कि दर्शकों को इसके लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म 56 दिन से पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें