Bhopal Road Accident: भोपाल-सागर रोड पर रविवार को नकतरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सागर से भाेपाल जा रही एक यात्री बस और कार की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार से टकराई बस
जानकारी अनुसार ‘जय मां अंबे ट्रेवल्स’ की यात्री बस रविवार को यात्रियों को लेकर सागर से भोपाल के लिए निकली थी। इस दौरान नकतरा के पास सामने से आ रही कार से बस की टक्कर हो गई। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Rajgarh News : पेड़ से लटका मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
Bhopal Road Accident: देवनगर थाना प्रभारी ने दी जानकारी
देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि, घटना के दौरान बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को भी चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।