Featured पंजाब

पंजाबः बेमौसम बारिश से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, धान व सब्जियों की फसल हुईं बर्बाद

चंडीगढ़ः राज्य में एक बार फिर हुई बेमौसम बारिश ने किसानों असमानों पर पानी फेर दिया है। पंजाब के कई जिलों में बारिश से फसल को भारी नुकसान होने की सूचना है। खेतों में खड़ी फसल बिखर गई है। मंडियों में भी धान की फसल भीग गई है। पंजाब में धान की कटाई के दौरान माझा और दोआबा लगभग सभी जिलों में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की फसल प्रभावित हुई है । शनिवार देर शाम अचानक मौसम में बदलाव के कारण अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत अन्य इलाके फसल को नुकसान पहुंचा है। रविवार सुबह कई जगहों पर बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है । पंजाब में धान की कटाई हो रही है। मंडियों में फसल तौलने का काम भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें..‘प्रतिबंध’ पर महबूबा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास एकमात्र तरीका है ‘दमन’

उल्लेखनीय है कि फसलों में उच्च नमी की मात्रा के चलते किसान पहले से परेशान हैं। अब बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, मुक्तसर, फाजिल्का, फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, मोगा, कपूरथला, जालंधर क्षेत्र में तेज बारिश और तेज हवाएं का अनुमान है।

पंजाब ही नहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों में भी हो रही बारिश की वजह से खेतों खड़ी फसलें बिछ गई हैं। धान कटाई की तैयारी कर रहे किसानों को धक्का लगा है। किसानों के खेत तालाब बन गए हैं। बारिश ने सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। कई जगह तो खेतों में धान कटी हुई रखी थी जो अब डूब चुकी है। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)