Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबChandigarh: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकवादी संगठन के दो सदस्यों...

Chandigarh: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकवादी संगठन के दो सदस्यों को दबोचा

Chandigarh: पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बीकेआई) समर्थित आतंकवादी माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके राज्य में टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को नाकाम किया है। इन दोनों को राज्य में दहशत  फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

बता दें, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गांव बित्तल झुग्गियां निवासी कुलदीप सिंह उर्फ घुग्ग और गांव संगोवाल निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो .32 बोर की पिस्तौल समेत चार मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल (पी.बी-08 एफई-3940) भी जब्त की गई है।

डीजीपी ने दी मामले की जानकारी  

डीजीपी ने बताया कि, प्राथमिक जांच से पता लगा है कि, अमेरिका में बैठे हैपी पासिया और शमशेर शेरा आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा के साथ मिल कर नौजवानों को कट्टरपंथी बना कर राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिमों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट (यूएपीए) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर गुमराह किया, आज ये खुलकर सांस ले रहा- PM Modi

एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बीकेआई माड्यूल के सदस्यों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिस पर सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया और महतपुर में विशेष नाका लगा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें