पठानकोटः जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सीमा के करीब पंजाब के पठानकोट सैनिक छावनी के त्रिवेणी द्वार के करीब ग्रेनेड फटा है। विस्फोट को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस के पास ऐसी सूचना है कि दो मोटरसाइकिल सवारों ने हमले को अंजाम दिया है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिले के एसएसपी सुरिंदर लाम्बा में विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्च अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें..8 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लिया
पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लाम्बा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)