प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत

fire-in-kullo

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मवाना कस्बे में सोमवार को एक मोबिल ऑयल की दुकान में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। भीषण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, जिलाधिकारी के.बालाजी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार मवाना कस्बे में सुभाष चौक के पास सतीश पसरिचा की मोबिल ऑयल की दुकान है। सोमवार को उनकी दुकान में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के अंदर चार लोग फंस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग बहुत विकराल थी। दुकान में लगी आग आसपास की दुकानों तक भी पहुंच गई। इससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। इसके बाद मेरठ से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए बुलडोजर से शटर तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें-खस्ताहाल सड़कों से ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी हो रहा दुश्वार

आग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिलाधिकारी के बालाजी, उप जिलाधिकारी मवाना और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। राज्य मंत्री ने राहत और बचाव कार्य चलवाया। दुकान के ऊपर स्थित कोचिंग सेंटर सोमवार को बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। मोबिल ऑयल की दुकान में पेट्रोलियम पदार्थों के भंडारण के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)