Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMadhya Pradesh News : आज से शुरु होगा मद्य निषेध सप्ताह,...

Madhya Pradesh News : आज से शुरु होगा मद्य निषेध सप्ताह, युवाओं को किया जाएगा जागरुक

Madhya Pradesh News : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है। बता दें, जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम और नशामुक्ति रैलियों का आयोजन, नगर पालिका, नगर परिषद, और वार्ड स्तर पर भी जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम शामिल हैं।

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि, गुरुवार 3 अक्टूबर को जिले के हाई स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों, और महाविद्यालयों में निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार 4 अक्टूबर को चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं, और शनिवार 5 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक, और व्याख्यानों का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं रविवार 6 अक्टूबर को हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल और कॉलेज में छात्रों से अपनों के नाम पाती, सोमवार 7 अक्टूबर को गेर शासकीय संभागों के साथ मान श्रृंखला तथा मंगलवार 8 अक्टूबर को जिला स्तर पर समापन समारोह तथा पुरूकार वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज लाल टिपारा गौशाला में निर्मित बायो गैस संयंत्र का करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh News: मोबाइल ऐप पर मिलेगी जानकारी 

इसके अलावा सभी कार्यक्रमों की जानकारी NMBA मोबाइल ऐप पर दर्ज की जाएगी साथ ही कार्यक्रम के समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। राज्यभर में इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और नशामुक्ति के संदेश को व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें