Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डपीएम मोदी आज लाल टिपारा गौशाला में निर्मित बायो गैस संयंत्र का...

पीएम मोदी आज लाल टिपारा गौशाला में निर्मित बायो गैस संयंत्र का करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नवाचार के क्षेत्र में ग्वालियर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपरा में बायो सीएनजी प्लांट (Compressed Biogas) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

कई जनप्रतिनिधि रहेंगे शामिल

जनसंपर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि लाल टिपरा गौशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह और महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह राठौर, साहब सिंह और सतीश सिंह सिकरवार और नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

देश की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला

लाल टिपरा गौशाला में 2 अक्टूबर को बायो सीएनजी प्लांट के उद्घाटन के साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर स्वच्छता मित्रों और स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि यह देश की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला होगी। लाल टिपरा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से दो हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सीएनजी प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट को संचालित करने के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 3 टन तक सीएनजी और 20 टन उत्तम गुणवत्ता की जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-BJP Membership Campaign: भाजपा के सदस्यता अभियान में अब तक बने 7 करोड़ सदस्य

सात करोड़ की आय संभव

प्लांट के संचालन और रखरखाव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भी सहयोग करेगा। यह लाल टिपरा गौशाला कार्बन उत्सर्जन को रोकने में वैश्विक मॉडल बनने जा रही है। गौशाला में यह सीएनजी प्लांट इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। भविष्य में विस्तार की संभावना को ध्यान में रखते हुए एक हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। गौशाला को और विस्तारित करने के लिए दो हजार गायों के लिए आधुनिक शेड निर्माण के लिए सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इस प्लांट से ग्वालियर नगर निगम को करीब 7 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें