प्रदेश

सीएम हेमंत सोरेन के सलाहकार से दूसरे दिन भी पूछताछ, ईडी ने ली आय की जानकारी

press-salahkar-of-cm-jharkhand-hemant-soren-min

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren) के सलाहकार अभिषेक प्रसाद (Abhishek prasad) उर्फ पिंटू पहुंचे। अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन मामले में फंसे अभिषेक प्रसाद (Abhishek prasad) उर्फ पिंटू से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है।

इससे पहले बुधवार को अभिषेक प्रसाद (Abhishek prasad) से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे परिवारों के सदस्यों के अलावा उनके आय की जानकारी ली। साथ ही उनकी आय के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे। अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित है। इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में है इस स्थिति में ईडी की टीम इन कंपनियों और उसमें निवेश के पहलुओं पर पिंटू से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें..Delhi Violence: खालिद उमर व शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर…

ईडी ने अभिषेक प्रसाद (Abhishek prasad) को एक अगस्त को ही पूछताछ के लिए समन जारी किया था। तब उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी। ईडी की ओर से समय देने से इनकार करने के बाद वह बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए। उनके साथ उनके वकील भी ईडी कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि, वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं मिली थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…