Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपुलिस ने अनावश्यक घूमने वालों को दी अनोख अंदाज में सजा, लिखवाया...

पुलिस ने अनावश्यक घूमने वालों को दी अनोख अंदाज में सजा, लिखवाया ‘देशी हलफनामा’

इंदौरः शहर में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सड़कों पर लगातार चौकसी की जा रही है तथा अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को खजराना पुलिस ने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अनोखे अंदाज में सजा दी। पकड़े गए लोगों को डिवाइडर की तरफ मुंह कर खड़ा कर दिया और सादे कागज पर उनसे ‘हलफनामा” लिखवाया कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलेंगे और जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे।

खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक पुलिस प्रतिदिन चेकिंग करती है। शुक्रवार को खजराना चौराहा पर बैरिकेडिंग कर दी गई और बाहर घूमने वालों को पकड़ा गया। जो बगैर कारण घूमता पाया गया उसे डिवाडर की तरफ मुंह कर खड़ा किया गया। एक सादा कागज दिया और उस पर लिखवाया कि मैं अनावश्यक बाहर नहीं निकलूंगा और जनता कर्फ्यू का पालन करूंगा। टीआई के मुताबिक धूप में खड़े रहने से इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और सजा भी मिलेगी। कुछ लोगों को अस्थाई कारागार भी भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-लालू प्रसाद ने साधा निशाना, कहा-सरकार की जनता के साथ गद्दारी कोविड से भी बड़ी महामारी

इधर, जूनी इंदौर थाना पुलिस ने बीके सिंधी कालोनी में किराना दुकान पर छापा मारा और नितिन इंदर हिंगोरानी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपित की दुकान पर भीड़ लगी थी और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। आजादनगर थाना पुलिस ने अमूल, दिलीप, गुलाबचंद्र, नारायणसिंह, महेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, संतोष, विजय, वैशाली, हेमलता, शिवानी, मोहम्मद असलम के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें