प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में दिव्यांग, गर्भवती महिला कर्मियों को मिलेगी ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा, 28076 नए मरीज मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर भले ही थोड़ा कम हो गया हो, लेकिन अभी स्थितियां पूरी तरह से सही होती नजर नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का भी असर दिखने लगा है। लोगों के घर से बाहर कम निकलने से कोरोना का प्रसार भी थोड़ा कम हुआ है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28,076 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। वहीं, 3,117 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं। इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। 2,41,403 कोविड टेस्ट किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में बीमार, दिव्यांग कर्मचारी और गर्भवती महिला कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा दी जाए। इन्हें कार्यालय आने की कोई अनिवार्यता नहीं है। इसी प्रकार, सभी सरकारी कार्यालयों में 50फीसदी कार्मिक क्षमता से ही कार्य लिया जाए। एक समय में एक तिहाई से अधिक कर्मचारी कतई उपस्थित न रहें। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभावी बनाया जाए। कल तक जामनगर (गुजरात) से 80 टन ऑक्सीजन प्रदेश में और आ जायेगा। दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज रात्रि तक और आ रही हैं। एसीएस होम स्तर से सभी जिलों की जरूरत को देखते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। ऑक्सीजन वेस्टेज को न्यून्तम रखने और आपूर्ति बढ़ाने के लिये सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

यह भी पढ़ेंःपुलिस ने अनावश्यक घूमने वालों को दी अनोख अंदाज में सजा,...

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न जनपदों में कुछ निजी अस्पतालों द्वारा बेड, ऑक्सीजन आदि का कृत्रिम अभाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ निजी अस्पतालों में शासन द्वारा तय शुल्क दर से कई गुना अधिक की वसूली करने की घटनाओं की जानकारी मिली है। यह उचित नहीं है। इस प्रकार की गतिविधियां आपराधिक हैं। कुछ जिलों में इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सभी डीएम व सीएमओ ऐसे अस्पतालों पर नजर रखें और सख्ती के साथ यथोचित कार्रवाई करें। वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 10 मई से 11 और जिलों में 18-44 साल की आयु वालों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। मौजूदा समय प्रदेश के सात जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। कुल मिलाकर 18 जिलों में टीकाकरण होगा। सम्बंधित प्रभारी मंत्री या स्थानीय जनप्रतिनिधि किसी न किसी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहेंगे।