उत्तरकाशीः रविवार देर रात यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway) पर डाबर कोट में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक होम गार्ड बाल-बाल बच गया।
यात्रियों की सुरक्षा में थी ड्यूटी
पिछले वर्षों से यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी स्थित डबरकोट डेंजर जोन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी रहती है। रविवार को भारी बारिश के बीच यात्रियों के वाहन को पास कराकर लौटते समय अचानक पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गई। पुलिस जवान को बड़कोट अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी तीर्थयात्री इंदौर निवासी चंद्र शेखर ने बताया कि वाहन पास कराते समय यह हादसा हुआ। ड्यूटी पर तैनात जवान पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आ गया। हम उसे अपने वाहन से बड़कोट अस्पताल लेकर आए।
उधर, थाना प्रभारी बड़कोट संतोष कुंवर ने बताया कि डबरकोट के पास आए दिन बारिश होने पर पहाड़ी से पत्थर गिरने का डर रहता है, इसलिए पुलिस कांस्टेबल को अचानक पत्थर लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।
यह भी पढ़ेंः-Solan: सोलन में भूस्खलन, जगह-जगह गिर रहे चट्टान, कालका-शिमला रेलमार्ग बंद
उल्लेखनीय है कि भारत के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से हर तरफ नुकसान की खबरे सामने आ रही है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की चेतावनी भी दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)