Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमनशे के खिलाफ एक्शन में पुलिस, कई जगहों से मादक पदार्थ जब्त,...

नशे के खिलाफ एक्शन में पुलिस, कई जगहों से मादक पदार्थ जब्त, केस दर्ज

छतरपुर: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कल सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों (police officers) के मार्गदर्शन में थाना एवं चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थों की बिक्री, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देकर विशेष अभियान प्रारम्भ किया था। अभियान के पहले ही दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक कार्रवाई की गयी, जिसमें अफीम, नशीले इंजेक्शन, सीरिंज, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब बरामद की गयी। सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिविल लाइन पुलिस ने जब्त किए अफीम के पौधे

पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय के सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरैया में एक खेत में अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस पुलिस टीम ने संबंधित स्थान पर छापा मारा, जहां 177 अफीम के पौधे मिले। सभी अफीम के पौधों का वजन लगभग 10 किलो 600 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 26,500 रुपये है। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार

दूसरी बड़ी कार्रवाई जिला मुख्यालय पर ही कोतवाली पुलिस ने की। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत महोबा रोड पर हुंडई शोरूम के पास गुमटी चलाने वाली एक महिला द्वारा नशीले इंजेक्शन और सीरिंज बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने संबंधित स्थान पर छापेमारी की। पुलिस को मौके पर 206 नशीले इंजेक्शन और 195 सीरिंज मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा गुमटी के पास चार इस्तेमाल की हुई सीरिंज और टूटे हुए इंजेक्शन भी मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने उक्त सामग्री बेचने वाली छतरपुर निवासी शम्मा खातून पति सिराज खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मध्य प्रदेश ड्रग्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया है।

चंदला, बमीठा, गढ़ीमलहरा और लवकुशनगर में भी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशे के खिलाफ कार्रवाई की गयी। चंदला थाना पुलिस ने ग्राम हिडोरी बारी से एक व्यक्ति को 6 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया, वहीं बमीठा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सात अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की। बमीठा पुलिस ने सात अलग-अलग मामले दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की है। इसी प्रकार गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़ा। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लवकुशनगर थाना पुलिस ने एक स्थान से करीब 4 लीटर अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की है। ओरछा रोड थाना पुलिस ने भी एक स्थान से अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति

कुख्यात अभियुक्तों पर की गई रासुका की कार्रवाई

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढिगपुरा निवासी कुख्यात अपराधी पप्पू उर्फ पवन सिंह पुत्र अतबल सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्यवाही की जा रही है। प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को उक्त अपराधी पप्पू उर्फ पवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें