Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChhattisgarh: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दोस्त ही निकला हत्यारा

Chhattisgarh: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दोस्त ही निकला हत्यारा

murder-accused-arrested

रायपुरः कोंडागांव के मसोरा ग्राम में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। बीते सोमवार को नरपति कोर्राम ने अपने भतीजे लालचंद कोर्राम की हत्या व शव को स्कूल परिसर की बाउंड्री के पास फेंकने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल टीम का गठन किया और जल्द से जल्द हत्या का राजफाश के निर्देश दिए। पूछताछ के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मृतक युवक अंतिम बार अपने दोस्त बन्नूराम कोर्राम के साथ देखा गया था। बन्नूराम आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। इसके बाद पुलिस ने बन्नूराम की तलाश में उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह घर के पीछे मक्के की खेत में सोया हुआ है। पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें..Shraddha murder: आफताब खिलाफ आरोप तय, सबूत मिटाने के लिए शव के किए थे टुकड़े-टुकड़े

बन्नूराम ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह लालचंद के साथ एक शादी में जा रहा था। स्कूल मैदान के पास पहुंचने पर उसका लालचंद के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने एक गमछे से लालचंद का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बन्नूलाल ने लालचंद का मोबाइल अपने पास रख लिया। पुलिस ने बन्नूराम की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और हत्या में इस्तमाल किए गए गमछे को बरामद कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें