Featured दिल्ली बिजनेस

महंगाई का डबल अटैक ! PNG के साथ फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नए रेट

PNG

नई दिल्लीः देश में तेल और ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज से महंगाई का एक और झटका लगा है। इस बार ये झटका इस क्षेत्र में पाइप के जरिये रसोई गैस (PNG) की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की लगातार बढ़ रही कीमत की वजह से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी की कीमत में आईजीएल ने अप्रैल महीने में ही एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें..अज्ञात बीमारी का कहरः एक परिवार के तीन बच्चों की मौत, इलाके में दहशत

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक पीएनजी की कीमत में 4.25 रुपये प्रति यूनिट (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी कर दी गई है। कीमत में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज से पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति यूनिट, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में नई कीमत 45.96 रुपये प्रति यूनिट, करनाल और रेवाड़ी में 44.67 रुपये प्रति यूनिट, गुड़गांव में 44.06 रुपये प्रति यूनिट और मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा शामली में पीएनजी की नई कीमत 49.47 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। इसके अलावा आईजीएल द्वारा अजमेर, पाली और राजसमंद में आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी की नई कीमत 51.28 रुपये प्रति यूनिट तथा कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में पीएनजी की नई कीमत 48.60 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमत में पिछले 6 महीने के दौरान जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से पाइप द्वारा सप्लाई की जाने वाली रसोई गैस (PNG) तथा गाड़ियों के ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अप्रैल के महीने में सीएनजी की कीमत में अभी तक 4 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है, जबकि सीएनजी की कीमत इस महीने दो बार बढ़ाई गई है। पीएनजी की कीमत में आज की बढ़ोतरी के पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 1 अप्रैल को भी PNG की कीमत में बढ़ोतरी की थी। माना जा रहा है अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैस की बढ़ रही कीमतों को देखते हुए आने वाले दिनों में सीएनजी और पीएनजी दोनों की कीमत में अभी और बढ़ोतरी की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)