Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज, राज्य के 211 स्कूल...

Chhattisgarh में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज, राज्य के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड

रायपुर (Chhattisgarh): प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज (सोमवार) 19 फरवरी को छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे।

यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटेंगे। दोपहर में वे “पाहुना” गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जिसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें..CG: डिप्टी सीएम अरुण साव ने की नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में होगा कार्यक्रम

पीएम श्री योजना कार्यक्रम शाम 5.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है। प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन किया गया है। प्रारंभिक स्तर पर 193 विद्यालय और माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर 18 विद्यालय शामिल हैं। पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों के छात्रों को आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम और व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें