राजनीति राजस्थान Featured लोकसभा चुनाव 2024

BJP के 'भीष्म पितामह' से मुलाकात करेंगे PM मोदी, जानें-क्यों है खास यह दिग्गज ?

blog_image_6618db3d7413a

PM Modi to meet Govardhan Lal Badhera, दौसाः राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट इस वक्त सुर्खियों में है। इसके चलते बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता यहां से जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को दौसा लोकसभा सीट पर कन्हैया लाल मीणा के पक्ष में रोड शो करेंगे।

PM Modi  ने मिलने के लिए निकाला खास समय

खास बात यह है कि शुक्रवार शाम को होने वाले रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के भीष्म पितामह और पार्टी के सबसे पुराने नेता गोवर्धन लाल बढेरा से मुलाकात करेंगे। गोवर्धन लाल ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी और उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है।

पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक

राजस्थान की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले 95 वर्षीय गोवर्धन लाल बढ़ेरा ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है। मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि देश के लिए काम करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, 'तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन भर न रहें।' गोवर्धन लाल बढेरा ने आगे कहा कि वह मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को एक विशेष कलश उपहार में देंगे।

ये भी पढ़ेंः-BJP सांसद ने चुनाव प्रचार के दौरान महिला को किया Kiss ! तस्वीरें वायरल

बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार

गोवर्धन लाल ने पीएम मोदी के नारे 'अबकी बार 400 पार' को भी आगे बढ़ाया है। गोवर्धन लाल बढेरा की बात करें तो वह बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहे हैं। इन्हीं के समय जनसंघ का जन्म हुआ, जो बाद में भाजपा के नाम से जाना गया। जनसंघ के समय से ही इस बीजेपी नेता ने दौसा में पार्टी के लिए भीष्म पितामह की पहचान कायम की है।

हालांकि, सक्रिय राजनीति से दूर रहने के कारण इस नेता को कभी भी पार्टी से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि पार्टी ने भी उन्हें सक्रिय राजनीति में आने का मौका नहीं दिया। अब वह चाहते हैं कि 'इस बार बीजेपी 400' को सफल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता की कमान संभालें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)