Atal Setu Bridge Inauguration , नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं। वह आज यानी 12 जनवरी को समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी शिवड़ी-न्हावाशेवा अटल सेतु (Mumbai Trans Harbour Link -MTHL) है।
एमटीएचएल के खुलने से मुंबई से नवी मुंबई सिर्फ 20 मिनट में पहुंचना संभव हो जाएगा। 22 किमी लंबे पुल में 16.5 किमी हिस्सा पानी पर है और वहां 5.5 किमी ऊंची सड़क है। ब्रिज खुलने के बाद नवी मुंबई, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई गोवा हाईवे से बिना ट्रैफिक में फंसे मुंबई पहुंचना आसान हो जाएगा।
पुल की खासियत
बता दें कि इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2016 में रखी थी। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने इस समुद्री पुल के निर्माण पर 17,840 करोड़ रुपये की लागत आई है। देश का सबसे लंबा पुल कई मायनों में बेहद खास है। यह लगभग 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन का पुल है। इसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किलोमीटर और ज़मीन पर लगभग 5.5 किलोमीटर है।
इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। यह पुल 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के लिए डिजाइन किया गया है। यह पुल भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है। एमटीएचएल भूकंप, हवा के दबाव और ज्वार को झेलने की क्षमता जैसी विशेष विशेषताओं के साथ बनाया गया है और विशेष संक्षारण प्रतिरोधी मिश्रण और सामग्रियों के साथ 100 साल की सेवा जीवन भी सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़ें..One Station One Product: अब स्टेशनों पर मिलेंगे हस्तशिल्प उत्पाद, लगे 50 स्टाॅल
भूमिगत सड़क सुरंग की भी रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। 9.2 किमी लंबी यह सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी सूर्या पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पीने के पानी की आपूर्ति करेगा। प्रधानमंत्री सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र- विशेष आर्थिक क्षेत्र में रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर ‘भारत रत्नम’ का भी उद्घाटन करेंगे।
ये है पीएम मोदी के कार्यक्राम का पूरा शेड्यूल
पीआईबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे नासिक पहुंचेंगे। यहां वह 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी दोपहर करीब 3:30 बजे मुंबई में सेवारी-न्हावा शेवा अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब 2000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन के उद्घाटन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नमो महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का निरंतर प्रयास रहा है कि युवाओं को देश की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बनाया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)