Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़PM Modi Mauritius visit: दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी...

PM Modi Mauritius visit: दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी , गर्मजोशी से हुआ स्वागत

PM Modi Mauritius visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, विपक्ष के नेता और विदेश मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

PM Modi Mauritius visit: एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार को सुबह 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) मॉरीशस के सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। अपने भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए मोदी ने एक पोस्ट में लिखा-

`मैं मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आभारी हूं, जिन्होंने एयरपोर्ट पर मेरा विशेष स्वागत किया। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप की चेतावनी से मची उथल-पुथल, मंदी की आशंका गहराई

कई द्विपक्षीय समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

गौरतलब है कि मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान दोनों देश कौशल विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें