देश Featured

World Water Day पर पीएम मोदी का संदेश- जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प होगा पूरा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को घर-घर नल से जल पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने का आश्वासन देते हुये कहा कि जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में ‘जल जीवन मिशन’अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।” इस दौरान उन्होंने ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के एक ट्वीट को भी साझा किया है। जिसमें लिखा है, “एक समय था जब देश की महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किमी दूर पैदल जाना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिछले 2.5 वर्षों में 6 करोड़ परिवारों तक नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है।”

ये भी पढ़ें..WWC 2022 : ‘करो या मरो’ मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य

जल जीवन मिशन का उद्देश्य 'सबका साथ, सबका विकास

दरअसल जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त 2019 को की थी। इसका उद्देश्य देश के उन 50 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पीने के पानी को पहुंचाना है, जहां महिलाओं को मीलों दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है। मिशन के लिये 3.60 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की तर्ज पर काम करते हुए, पीने योग्य नल के पानी की आपूर्ति की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित बनाना है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1506130801586753537?s=20&t=UE-2OEq9fpgmw-bqlN96qQ

2019 में मिशन की शुरुआत में, देश के कुल 19.20 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) परिवारों के पास ही नल के पानी की आपूर्ति उपलब्ध थी। पिछले 29 महीनों के दौरान, कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन व्यवधानों के बावजूद, जल जीवन मिशन को तेजी से लागू किया गया है और आज, 5.69 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। वर्तमान में देश भर में 8.93 करोड़ (46.34 प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों में नल के पानी की आपूर्ति उपलब्ध है।

कब से मनाया जा रहा विश्व जल दिवस

बता दें कि ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर एक संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस आयोजन में विश्व जल दिवस मनाने की पहल हुई थी। 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी सामान्य सभा में निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का का ऐलान किया था। विश्व जल दिवस का मकसद लोगों को जल संरक्षण का महत्व समझाना और लोगों तक पीने योग्य पानी पहुंचाना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)