राजनीति मध्य प्रदेश

कांग्रेस के शहजादे को मोदी को गाली देने मजा आता है- PM Modi ने राहुल पर साधा निशाना

blog_image_662a29215d84f

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।  पीएम मोदी ने कहा, "इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है। वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। मेरी सबसे विनती है कि कृपया कर आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, ''आजकल पूरे देश में कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे जोर-शोर से कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा। हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है, कांग्रेस उसे जब्त कर अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए, उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है, मेनिफेस्टो में बता रही है। 

ये भी पढ़ेंः-सपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले- अखिलेश के नामांकन का मतलब प्रदेश में गठबंधन की जीत

कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi 

मैं पहली बार अपने घोषणापत्र में एक दिलचस्प तथ्य देश के सामने रखना चाहता हूं कि जब देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी नहीं रही, तो उनकी जो प्रॉपर्टी उनकी संतानों को मिलनी थी, लेकिन पहले ऐसा कानून था कि उनको संपत्ति का हिस्सा मिलने से पहले सरकार एक हिस्सा ले लेती थी। तब चर्चा थी कि जब इंदिरा जी नहीं रही और उनके बेटे राजीव गांधी को ये प्रॉपर्टी मिलनी थी, तब उस संपत्ति को बचाने के लिए चर्चा हुई, क्योंकि तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने पहले के विरासत कानून को खत्म कर दिया था।

एक गोला आये तो 10 गोले दागो

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का काला दौर देख चुके भिंड, मुरैना और ग्वालियर के लोग बीजेपी सरकार के विकास को ज्यादा अनुभव कर रहे हैं। बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, वहीं कांग्रेस के लिए उसका परिवार ही सब कुछ है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जवानों के हाथ बांध दिए थे, लेकिन हमने भी उन्हें खुली छूट दे दी। हमने कहा, एक गोली आये तो 10 गोलियाँ चलायें, एक गोला आये तो 10 तोपें चलायें।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के समय कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का बंटवारा स्वीकार कर लिया था। माँ भारती के हाथों की जंजीर काटने के बजाय, माँ भारती की भुजाएं काट दी गईं। देश के टुकड़े हो गये, लेकिन कांग्रेस सुधरने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस को लगता है कि यह उसके फायदे का सबसे आसान तरीका है. आज एक बार फिर कांग्रेस कुर्सी के लिए छटपटा रही है। अब वह कुर्सी पाने के लिए हर तरह का खेल खेल रही हैं.देश के नागरिकों की आंखों में धूल झोंक कर सत्ता हथियाने के लिए आपके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)