नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के बाद अचानक नए संसद भवन की कैंटीन में लंच करने पहुंच गए। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों और देश के अलग-अलग राज्यों के राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया। पीएम मोदी समेत 8 सांसदों ने शाकाहारी थाली खाई। पीएम मोदी ने दाल, चावल और खिचड़ी खाई। खाने के साथ पीएम मोदी ने तिल का लड्डू भी लिया।
पीएम के साथ इन सांसदों ने किया लंच
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान सभी को उस वक्त चौंका दिया जब अचानक दोपहर के भोजन के लिए संसद भवन की कैंटीन में पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद एल मुरूगन, राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक, जामियांग और हिना गावित शामिल रहे। इसके अलावा बीएसपी सांसद रितेश पांडे, बीजेडी सांसद समित पात्रा, टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी केरल के सांसद एन प्रेमचंद्रन समेत विभिन्न राजनीतिक दलों और देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े सांसदों ने भी दोपहर का भोजन किया।
ये भी पढ़ें..JP Nadda ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को Bharat Ratna दिए जाने का किया स्वागत
मिली जानकारी के मुताबकि पीएम के साथ लंच करने वाले आठों सांसद प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचे, लेकिन इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं थी कि आखिर इन्हें क्यों बुलाया गया है? इस दौरान इन सांसदों से पीएम मोदी ने कहा, ”चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं।” फिर पीएम मोदी सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए जहां उनके साथ लंच किया।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi had lunch with MPs at Parliament Canteen today. pic.twitter.com/98F0IAa3dt
— ANI (@ANI) February 9, 2024
किन मुद्दों पर हुई चर्चा
सांसद करीब एक घंटे तक पीएम मोदी के साथ कैंटीन में रहे। हालांकि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। सांसदों ने सिर्फ प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा। वहीं पीएम मोदी अपने निजी अनुभव और सुझाव साझा किए।
गौरतलब है कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगातार संसद भवन में मौजूद रहते हैं। प्रधानमंत्री संसद की कार्यवाही में भी भाग लेते हैं और संसद सत्र के दौरान अपना कामकाज भी संसद भवन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय से ही करते हैं। फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है, जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)